उत्तराखंड पुलिस की माओवाद के ताबूत में आखिरी कील, माऊिस्ट लीडर भास्कर पांडे गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस की माओवाद के ताबूत में आखिरी कील, माऊिस्ट लीडर भास्कर पांडे गिरफ्तार
Please click to share News

देहरादून। उत्तराखंड का सबसे वरिष्ठ माऊिस्ट लीडर भास्कर पांडे आज अल्मोड़ा पुलिस और एसटीएफ उत्तराखंड के ज्वाइंट एक्शन में गिरफ्तार किया गया है। पांडे 20 हजार का इनामी अपराधी था।

भास्कर पांडे पर 2017 के अल्मोड़ा और नैनीताल के लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत तीन मुकदमे पंजीकृत थे, तब से वह फरार था। शासन के लिए 50 हजार का इनाम बढ़ाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था

बता दें कि भास्कर पांडे हल्द्वानी में एक कोरियर कंपनी (हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास) को पेन ड्राइव तथा कुछ लिखित मटेरियल देने जा रहा था । इस दौरान वह किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय था। भास्कर पांडे खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी माना जाता है जिसे यूपी एसटीएफ ने पकड़ा था।

इस दौरान भास्कर पांडे द्वारा भारत में कई जगह माओवादी से संबंधित ट्रेनिंग ली गई। उसने अपने कई साथियों के साथ मिलकर यहां अपने क्रियाकलापों को अंजाम देने की कोशिश की। उसने 2017 के इलेक्शन में धारी तहसील में धारी तहसील की जीप जलाई थी ।

इस उत्कृष्ट कार्य हेतु माननीय पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को 20000 का इनाम तथा मेडल देने की घोषणा की गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories