कोषागार में करोड़ों रुपए के गबन मामले में आज एक और गिरफ्तारी

कोषागार में करोड़ों रुपए के गबन मामले में आज एक और गिरफ्तारी
Please click to share News

नरेंद्र नगर। आज सोमवार 28 फरवरी 2022 को थाना नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा नरेंद्र नगर कोषागार में गबन मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह 8वीं गिरफ्तारी है। सात अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर, द्वारा अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए हैं। 

आज सोमवार 28 फरवरी 2022 को थाना नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा एक और अभियुक्त दिनेश थपलियाल पुत्र स्व0 विशम्भर थपलियाल निवासी शांतिनगर ढालवाला टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है, जिसे मा0 न्यायालय पेश किया गया।  

उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.01.2022 को वरिष्ठ कोषाधिकारी टिहरी श्रीमती नमिता सिंह द्वारा नरेंद्र नगर कोषागार मैं ढाई करोड़ रुपए गबन किए जाने के संबंध में कोषागार नरेंद्र नगर में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के विरुद्ध थाना नरेंद्रनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पूर्व में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। 

पुलिस टीम में थाना नरेंद्र नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत और हे0कां0(प्रो) शांति प्रसाद डिमरी शामिल रहे।

देखिए किसने कितना गबन किया था-

जगदीश चंद्र कोषाधिकारी द्वारा गबन की गई धनराशि 5,13,542 रुपये , विनय कुमार चौधरी लेखाकार द्वारा गबन की गई धनराशि 1,19,68,579 रुपये, सोहबत सिंह पीआरडी, नरेंद्रनगर कोषागार द्वारा गबन की गई धनराशि 23,46,748 रुपये, कल्पेश भट्ट क्लर्क, पशुपालन विभाग नरेंद्र नगर द्वारा गबन की गई धनराशि 26,54,302 रुपये तथा रणजीत कुमार द्वारा गबन की गयी धनराशि 1,39,325 रुपये।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories