भगत बने प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को दिलाएंगे शपथ

भगत बने प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को दिलाएंगे शपथ
Please click to share News

देहरादून । उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन हो जाएगा। होली के बाद ने मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही नई सरकार वजूद में आ जाएगी। यहां विधानसभा के लिए विगत 14 फरवरी को चुनाव हुए थे और  दस मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पाया और सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई।

होली के बाद कौन मुख्यमंत्री होगा इससे भी पर्दा उठ जाएगा और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। सत्ता में जोरदार वापसी के बाद जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर तमाम अटकलों का दौर जारी है तो वहीं नई कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories