डीएम ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के दिए निर्देश

डीएम ने जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर तत्काल  कार्यवाही करने के दिए निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के वी.सी. कक्ष में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में 22 शिकायतें /अनुरोध पत्र दर्ज किये गये।

इनमें अधिकांशतः आर्थिक मदद, रोजगार, सड़क कटिंग रैम्प कार्य, बीपीएल /अन्त्योदय राशन कार्ड, विद्युत, मुख्यमंत्री आवास, क्षतिग्रस्त नहर, अतिक्रमण हटाये जाने, समस्त पुर्नवास सुविधाएं दिये जाने, सुरक्षा दीवार, टिहरी बांध परियोजना के अन्तर्गत विस्थापित पात्र को आंवटित आवासीय भूखण्ड के परिवर्तन आदि से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने इन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनता दर्शन कार्यक्रम में राजूदास ग्राम भैंसकोट तहसील देवप्रयाग ने स्वयं एवं पत्नी के दिव्यांग होने के चलते आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण पुत्र को रोजगार दिलाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण को एसडीएम टिहरी, समाज कल्याण अधिकारी, बाल विकास अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित करते हुए जांच कर नियमानुसार सहायता हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर दलीप सिंह ग्राम कुठ्ठा नई टिहरी ने 20 मई, 2022 को तूफान के चलते अपनी क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता व बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, शान्ति देवी ग्राम भिलोड़ पो.ओ. पागरखाल ने राशन कार्ड में अपने पुत्र का नाम जोड़ने तथा ग्राम कुनेर विकासखण्ड थौलधार टिहरी गढ़वाल के ग्रामवासियों द्वारा आलवेदर रोड़ निर्माण कार्य-94 कुनेर में रास्ते की साईड कटिंग एवं रैम्प का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने का अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी ने प्रकरणों को अग्रिम कार्यवाही हेतु क्रमशः एसडीएम टिहरी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं एसएलएओ को प्रेषित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एएसपी राजन सिंह, पीडी डीआरडीए प्रकाश सिंह रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, डीएसडब्लूओ किशन सिंह चौहान, अधि.अभि. प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, अधि. अभि. जल संस्थान एस.सी. नौटियाल, अधि.अभि.विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories