डीएम ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की बैठक में दिए अहम दिशा निर्देश

डीएम ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की बैठक में दिए अहम दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की जिला प्रबन्ध समिति एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्ष्यता में आयोजित की गई।

बैठक में जनपद में मानसिक व्यक्तियों के विकलांग प्रमाण पत्र बनाने, समस्त दिव्यांगों के यू.डी.आई.डी कार्ड बनाने, जनपद में लीगल गार्जन नियुक्त करने, सरकारी भवनों में बाधारहित वातावरण, गैर सरकारी संगठनों कम्पनियों में दिव्यांगो हेतु आरक्षण आदि पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में रैम्प आदि व्यवस्थाओं हेतु धनराशि जिला योजना में प्रस्तावित करें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान ने बताया कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (यूडीआईडी) की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जनपद में यूनिक आईडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआईडी) कार्ड हेतु 4152 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2608 कार्ड जारी कर दिये गये हैं। विभाग द्वारा चिन्ह्ति दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे हैं। साथ ही जन जागरूकता हेतु शिविर आयोजित कर शिविरों के माध्यम से भी आवदेन पत्र प्राप्त कर भौतिक सत्यापन के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र से मोहन रावत ने बताया कि स्वरोजगार हेतु दिव्यांगों के 13 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें बैंकों से कुछ दिक्कते आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने आवेदन पत्रों की सूची एलडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह, एलडीएम कपिल मरवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शि.) अनीनाथ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी कमल मोहन भण्डारी, सदस्य लोकल लेवल कमेटी साहब सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories