श्रीमद भागवत कथा से होता है जन्मों का उद्धार-द्वारिका प्रसाद बहुगुणा

श्रीमद भागवत कथा से होता है जन्मों का उद्धार-द्वारिका प्रसाद बहुगुणा
Please click to share News

नई टिहरी। सोमवार को बादशाही थौल के हिन्द हॉल में आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा वाचक व्यास पीठ पर विराजमान पंडित द्वारिका प्रसाद बहुगुणा ने कहा कि श्री मद भागवत कथा श्रवण से ही कई जन्मों का उद्धार हो जाता है।

व्यास पीठ पर विराजमान व्यास बहुगुणा ने कहा कि परमात्मा की कीर्ति कथा के माध्यम से बताई जाती है। हम सब मनुष्य के भीतर परमात्मा है , कथा श्रवण से हमारे भीतर का परमात्मा भी जागृत होते हैं। कथा जिस स्थान पर होती है वह तीर्थ समान हो जाता है।
इस अवसर पर दर्शन लाल उनियाल, मनोहर लाल उनियाल, विमल बहुगुणा, गीता उनियाल, कल्पना उनियाल, सुनील उनियाल, मुनेंद्र उनियाल, ममता बहुगुणा, अर्चना बहुगुणा, अनुराग उनियाल, सीमा उनियाल, शरद उनियाल, रजत उनियाल, सोनाली उनियाल, कृष्णा बहुगुणा, गौरव बहुगुणा, आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories