नई टिहरी व्यापार मंडल ने विधायक को किया सम्मानित, शहर की समस्याओं से कराया रूबरू

नई टिहरी व्यापार मंडल ने विधायक को किया सम्मानित, शहर की समस्याओं से कराया रूबरू
Please click to share News

नई टिहरी। मंगलवार को व्यापार मण्डल नई टिहरी ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल की अध्यक्षता में विधायक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें व्यापारियों ने विधायक का सम्मान करते हुए टिहरी की प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।

टिहरी व्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने मंच संचालन करते हुए कहा कि जब से नई टिहरी वजूद में आया है तब से आज तक नई टिहरी के व्यापारियों के हित में न तो सरकार द्वारा कुछ नहीं किया गया है और न ही यहां के अधिकारियों की इस शहर के प्रति विकासपरक सोच है जिसके कारण यहां से आए दिन व्यापारी व अन्य वर्ग पलायन कर रहा है।

व्यापार मंडल द्वारा टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय को दिए गए मांग पत्र में  ढाईजर मे इको पार्क निर्माण करने, टिहरी – कोटी रोपवे का सेंटर टिहरी आईटीआई के पास में स्थापित करने, टिहरी मे मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को NIT का दर्जा दिलवाने, चम्बा – कोटी मार्ग को वन वे करवाने आदि मुख्य मांगे शामिल हैं।

विधायक किशोर उपाध्याय ने सभी मुख्य मांगों को लेकर आश्वासन दिया और जल्द बौराड़ी, नई टिहरी व्यापार मंडल बैठक बुलाने की बात कही। 

व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार

इस मौके पर व्यापार मंडल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जयेन्द्र पंवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पवन कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, भरत सिंह उपाध्यक्ष, विजय सिंह नेगी उपाध्यक्ष, हुकुम रावत उपाध्यक्ष, रमेश पांडे संयुक्त मंत्री, सुरेंद्र मंत्री, मुकेश मंत्री, भरत राणावत को मंत्री नियुक्त किया है। 

कार्यक्रम मे बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, अब्दुल अतीक, कर्म सिंह तोपवाल, प्रकाश डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली,  मायाराम थपलियाल, राकेश लाम्बा, डॉ प्रमोद उनियाल, हरी कृष्ण लाम्बा, स्वयंवर चौहान, ट्विंकल रतूड़ी, बहल, सहित काफी संख्या मे ब्यापारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories