ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में श्रीदेव सुमन के शहीदी दिवस पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं गोष्टी गोष्ठी का आयोजन

ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में श्रीदेव सुमन के शहीदी दिवस पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं गोष्टी गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर श्री देव सुमन के पुण्यतिथि अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, नमामि गंगे प्रकोष्ठ, एनसीसी, रोवर रेंजर, द्वारा परिसर में वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान एवं गोष्टी का आयोजन किया गया I मुख्य अतिथि ऋषिकेश नगर निगम महापौर श्रीमती अनीता मंगाई द्वारा श्री देव सुमन की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्होंने पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता महंगाई ने अपने संबोधन में कहा कि टिहरी को राजशाही की गुलामी से स्वतंत्र करा कर आजाद भारत में मिलाने वाले अमर शहीद श्री देव सुमन को आज युवा अपना आदर्श मानते हैं। श्री देव सुमन एक क्रांतिवीर स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने जीवन पर्यंत संघर्ष किया ,उन्होंने परिसर में श्री देव सुमन की प्रतिमा के लिए माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत को प्रस्ताव भेजने की घोषणा की।

परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मंगाई एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री देव सुमन के स्वतंत्रता आंदोलन एवं राजशाही के खिलाफ उनके आंदोलन पर प्रकाश डाला। साथ ही नवसृजित परिसर की समस्याओं से भी अवगत कराया I इस अवसर पर पूर्व छात्र जयेंद्र रमोला ने भी अपने विचार रखे।

वही श्री देव सुमन के बलिदानी दिवस के अवसर पर परिसर के सभागार में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध साहित्यकार श्री आर पी डंगवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने की । कार्यक्रम में कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी प्रोफेसर, मुक्ति नाथ यादव, प्रो अधीर कुमार एवं प्रोफेसर संगीता मिश्रा ने श्री देव सुमन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उपस्थित छात्र छात्राओं को ऐसे वीर शहीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का अनुसरण करने का आव्हान किया I

परिसर के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संगोष्ठी में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की हमें अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा किए गए बलिदान को याद रखना चाहिए, संगोष्ठी का संचालन प्रोफेसर सिराज मोहम्मद द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र तिवारी वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला, रोवर रेंजर के संयोजक डॉ प्रमोद कुकरेती कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारूल मिश्रा, डॉ प्रीति खंडूरी विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक, डॉ गौरव वासने, प्रो शांति प्रकाश सती, प्रो दिनेश शर्मा, प्रो टीवी सिंह, प्रो आनंद प्रकाश सिंह, डॉ धीरेंद्र सिंह, डॉ सुनीति कुरियाल, डॉ कृष्ण नौटियाल, डॉ राकेश जोशी, डॉ पुष्कर गोड, समस्त प्राध्यापक एवं श्री बृजपाल राणा पार्षद, कमलेश जैन, प्यारेलाल जुगरान, मदन शर्मा ,शीशराम कंसवाल, रमा बल्लभ, मंजू बडोला, सरोजनी थपलियाल, सत्यप्रकाश मंगाई एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories