टिहरी जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क मार्गों की स्थिति

Please click to share News

नई टिहरी। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम द्वारा 25 जुलाई 2022 सांय जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत विद्युत व्यवस्था सुचारू है।

जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क मार्गों की स्थिति इस प्रकार है
1-राज्य मार्ग 69 लम्बगांव-मोटना-रजाखेत-घनसाली मार्ग किमी 2 में वाशआउट होने से अवरुद्ध है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
2-ग्रामीण मार्ग मरोड़ा-बनाली-कुण्ड किमी 6 में वॉशआउट से अवरुद्ध, जहां पर पुल निर्माण होना है, की कार्यवाही गतिमान है।
3- ग्रामीण मार्ग इठारना-कुखई किमी 6 व 7 में मलवे से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
4-ग्रामीण मार्ग झाला- कोटी किमी 1 में वॉशआउट होने से अवरुद्ध, सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
5-आर के के मार्ग से रगड़ गांव ग्रामीण मार्ग किमी 4 से 8 तक अवरुद्ध, सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
6- ग्रामीण मार्ग भरपूर-टौल- बोठ- खरसाडी किमी 9 से 11 में मलवा आने से अवरुद्ध है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
7-ग्रामीण मोटर मार्ग गूलर-सालब-भगवासेरा किमी 6 व 7 में मलवा आने से अवरुद्ध है, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
8-ग्रामीण मार्ग चल्ड गांव-कुखई किमी 1 में मलवे से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
9-ग्रामीण मोटर मार्ग सिरखोली-गोदड़ी-क्यारकी किमी 12 में मलवा आने से अवरुद्ध, जिसके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
कुल 01 राज्य मार्ग व 08 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।

किसी भी दैवीय आपदा/घटना/दुर्घटना/मार्ग अवरुद्ध/क्षति की सूचना कृपया तत्काल निम्न सम्पर्क नम्बरों पर देने का कष्ट करें:-

जिला आपदा कंट्रोल रूम, टिहरी गढ़वाल-

01376-234793,
01376-233433,
9456533332,
8126268098,
7465809009,
7983340807.

कृपया, इन सम्पर्क नम्बरों को अपने फोन में सेव करने का कष्ट करें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories