कारगिल विजय दिवस पर पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस पर पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
Please click to share News

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया I इस अवसर पर पर परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन देश के इतिहास में अमर है, आज पूरा देश हमारे वीर सैनिकों की शहादत को याद कर रहा है और उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है कारगिल युद्ध में देश को विजय दिलाने वाले सैनिक पर सभी देशवासियों को गर्व है I सैनिक के इस अदम्य साहस के बूते पर आज दुश्मन भारत की सेना का लोहा मानते हैं I राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने अपने संबोधन में कहा ऐ मेरी जमी मेहबूब मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे फीका ना पड़े कभी रंग तेरा जिस्म से निकलकर खून बहे कुछ ऐसे जज्बे के साथ जवानों ने कारगिल युद्ध मैं अदम्य साहस का परिचय दिया 60 दिनों तक चले युद्ध के बाद पाक सैनिकों ने के घुटने टेक दिए I

डॉ सुनीति कुरियाल ने अपने संबोधन में कहा हमें कारगिल विजय दिवस 1999 में भारतीय जवानों द्वारा कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़ कर तिरंगा फहराया ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था।

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह खत्री, जोत सिंह भंडारी, मंजू चौहान, हरीश चंद्र, रविंद्र सिंह, विवेक राजभर, सुरेंद्र नौटियाल, नवीन कुमार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories