हिंडोलाखाल दिव्यांग शिविर में बनाए गए विभिन्न प्रमाणपत्र

हिंडोलाखाल दिव्यांग शिविर में बनाए गए विभिन्न प्रमाणपत्र
Please click to share News

नई टिहरी/हिंडोला खाल। राजकीय इंटर कॉलेज हिंडोला खाल में समाज कल्याण विभाग, रैफल संस्थान तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 70 मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र,10 ईएनटी, 15 नेत्र प्रमाण पत्र, 20 हड्डी रोग के प्रमाण पत्र बनाए गए।

शिविर में मौजूद स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।

शिविर में रैफल संस्थान से लता चमोली (मानसिक विशेषज्ञ) गंगा देवी (मानसिक विशेषज्ञ) मधु रावत (मानसिक विशेषज्ञ) समाज कल्याण से जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीषा तिवारी, दयाल सिंह चौहान, नरेश चौहान तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ अमित राय, डॉ नीरज राय तथा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से मोहन रावत उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories