डीएम ने जनता दरबार में अधिकांश शिकायतों का किया निस्तारण

डीएम ने जनता दरबार में अधिकांश शिकायतों का किया निस्तारण
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में 20 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिनमें अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जा हटाने, सोलर प्लांट सब्सिडी दिलाने, कूड़ा निस्तारण केन्द्र निरस्त करवाने, पेड़ों का प्रतिकर भुगतान, पुलिया निर्माण, सीसी खड़ीजा, परिवार सुरक्षा आदि से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।

जनता दरबार कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत कुट्ठा शान्ति रावत ने ग्राम कुट्ठा खाण्डखाला में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केन्द्र को निरस्त करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका टिहरी एवं चम्बा को 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।सुदामादास ग्राम कुट्ठा द्वारा 21 नाली पटेदार भूमि से अवैध कब्जा हटाने तथा उनकी भूमि नापकर उन्हें दिलवाने का अनुरोध किया गया, इस पर जिलाधिकारी द्वारा आवेदक को निर्धारित एक्ट की जानकारी देते हुए एडीएम कोर्ट में आवेदन करने तथा एसडीएम को आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नरेश चन्द बौंठियाल ग्राम जामरी काटल तपोवन द्वारा शिकायत की गई कि उनके द्वारा बिजली कनेक्शन के आवेदन किया गया, किन्तु यूपीसीएल द्वारा उन्हें कनेक्शन आंवटित नही किया जा रहा है तथा जय सिंह एवं उसके परिजनों द्वारा आय दिन उनको परेशान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बिजली कनेक्शन के संबंध में अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल टिहरी को निर्देशित किया कि नियमानुसार एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। परेशान किये जाने वाले प्रकरण को लेकर एसडीएम नरेन्द्रनगर को जांच कर 03 दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। बालेन्दु भूषण उनियाल देवरी तल्ली चम्बा द्वारा सोलर प्लाट सब्सिडी दिलवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने पीओ उरेडा को पूर्ण जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इसी प्रकार अन्य प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के आधार नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories