आपदा पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री

आपदा पीड़ितों को बांटी खाद्य सामग्री
Please click to share News

नई टिहरी। शनिवार को स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सदस्यों एवम गढ़वाल फाउन्डेशन द्वारा सकलाना क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आशा रावत की उपस्थिति मे टिहरी जिले के बांदल वैली में आपदा ग्रस्त दूरस्थ गांव के लिए राशन की किट उपलब्ध कराई गई ।

आपदाग्रस्त क्षेत्र सीतापुर (धौलागिरि) के 17 प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्र टोलिया ग्रामसभा के अंतर्गत चिपल्डी में भी 5 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई । आपदा प्रभावित क्षेत्र के कुल 22 परिवारों को यह मदद पहुंचाई गई है। जिसमें 10 किलो आटे का बैग , चावल , चीनी , चायपत्ती, तेल, नमक , मसाले सामग्री आदि शामिल है।

स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट हरेंद्र कठैत, श्रीमती उर्मिला , श्रीमती सविता भंडारी द्वारा सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द से सामग्री से भरी गाड़ी को प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना की गई ।

संगठन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार , बबलू कांडपाल अरविंद गुरुंग, सुरेश मेहरा , सूरी मेहरा, जाहिद, प्रकाश , अंजलि पंत, प्रतिभा बहुगुणा, गिरीश भट्ट , अंशुमन शर्मा, धीरेंद्र शर्मा आदि का सहयोग रहा ।इसके साथ ही संघटन के अध्यक्ष एडवोकेट हरेंद्र कठैत ने सभी लोगों से आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपील करी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories