चण्डीगढ़ के सैक्टर 38 वेस्ट में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

चण्डीगढ़ के सैक्टर 38 वेस्ट में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा
Please click to share News

चंडीगढ़ 18 नवम्बर। चण्डीगढ़ सैक्टर 38 वेस्ट के तिकोना पार्क में उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति के तत्वावधान में समिति द्वारा आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार  को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया। मुख्य यजमान  चण्डीगढ़ की मेयर सरवजीत कौर, रवि रावत एवं  रंजीत  सिंह की अगुवाई में राधाकृष्ण मंदिर सैक्टर 40 ए से श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भरकर कथा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा में महिलाएं, युवतियां व किशोरी मंदिर से जल लेकर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा करते हुए मंडप तक पहुंची। शाम को कथा व्यास नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज के द्वारा कथा में कलश के महत्व को श्रद्धालुओं को बताया गया। कथा का समापन 25 नवम्बर को पूर्णाहुति यज्ञ, गरीब बच्चों के सामुहिक विवाह तथा भंडारे के साथ किया जाएगा।

इस दौरान दोपहर 2 बजे  से सांयकाल 6 बजे तक कथा वाचक द्वारा कथा सुनाई जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी आनंद नौगाई, मातबर सिंह गुसांई, रतन असवाल गौभक्त सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories