खाई में गिरी कार, तीन छात्र घायल

खाई में गिरी कार, तीन छात्र घायल
Please click to share News

मसूरी 20 जनवरी। मसूरी धनोल्टी मार्ग पर आज एक स्विफ्ट डिजायर कार गहरी खाई में जा गिरी । इस दुर्घटना में डीआईटी के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस मौके पर पहुंची। करीब पांच सौ मीटर नीचे गहरी खाई में गिरे तीनों छात्रों को बमुश्किल रेस्क्यू करके निकाला गया। बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू अपरेशन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दुर्घटना में कार के दरवाजे क्षतिग्रसत हो गए जिस कारण दरवाजा तोड कर दो छात्रो को कार से निकाला गया। देहरादून स्थित डीआईटी संस्थान के तीन छात्र आज सबेरे मसूरी में बर्फबारी का लुत्फ उठाने आये थे कि धनोल्टी रोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्रों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां एक छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।

घायल होने वाले छात्रों में आर्यन मलिक पुत्र सत्येंद्र निवासी रुद्रपुर ,यश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सहारनपुर,करण नेगी पुत्र भरत सिंह निवासी ऋषिकेश शामिल हैं। घटना की सूचना छात्रों के परिजनों और डीआईटी प्रशासन को दे दी गई है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories