जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को टाइम लाइन बनाकर पूरा करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं-जिलाधिकारी

जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को टाइम लाइन बनाकर पूरा करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं-जिलाधिकारी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 मार्च, 2023। ’’जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।’’
जिलाधिकारी द्वारा सोमवार को देर सांय जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत पीटीसी से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटरमार्ग, रानीपोखरी-गुजराड़ा मोटर मार्ग से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटर मार्ग बैण्ड तक पर किए जा रहे समस्त कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अब तक किए गए कार्यों की जांच की। जिलाधिकारी ने सड़क किनारे कटिंग कार्य एवं ड्रैनेज कार्यों में मशीन एवं मैनपावर बढ़ाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जी-20 सम्मेलन की समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को टाइम लाइन बनाकर पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए एक निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रारूप में सभी कार्याें यथा रोड़ कटिंग, ड्रेनेज, बेसवॉल, क्रेशबैरियर आदि अन्य दैनिक कार्यों का स्पष्ट उल्लेख हो।
रानीपोखरी-गुजराड़ा मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्रेनेज का कार्य दोनो तरफ से शुरू करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सड़क किनारे लगे सभी अनावश्यक चेतवानी बोर्ड हटाने, बोर्ड के नए डिजाइन प्लान करने तथा बोर्ड के डिजाइन एवं कलर में एकरूपता रखने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि 8वॉं वृत्त एन.पी. सिंह, तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories