टिहरी जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022

टिहरी जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 05 मार्च, 2023। लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 आज जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 12 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

जनपद में परीक्षा हेतु 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 2 हजार 119 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी गयी, जबकि 569 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 01 नोडल अधिकारी, 01 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।

जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा में तैनात सभी अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पादित हुई। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोक सेवा आयोग हरिद्वार को भेजे जाने हेतु जमा हो चुकी है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories