NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
Please click to share News

रुद्रप्रयाग 5 मार्च 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र अगस्त्यमुनि के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर श्री विजय पाल एवं प्राचार्य महोदया प्रो० पुष्पा नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया । इसी के साथ अनुष्का एवं दीक्षा के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तथा खुशी एवं समूह द्वारा स्वागत गीत गाया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की।
प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को अपने अनुभवों से सीखते रहना चाहिए और बदलाव को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने महिला एवं पुरुष के बीच समानता की बात भी की तथा स्वयंसेवकों को यह भी कहा कि वे पर्यावरण के प्रति सजग एवं सचेत रहकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।
इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। सानिया एवं समूह के द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राजस्थानी गीत पर निहारिका एवं निशा ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। आदर्श एवं समूह ने गढ़वाली लोकगीत की मधुर प्रस्तुति दी। स्वयंसेवी संचित नेगी ने
सात दिवसीय शिविर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की व्याख्या की। इसी प्रकार अंग्रेजी में सभी गतिविधियों की व्याख्या स्वयंसेवी तेजस्वी बिष्ट ने की।
तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र द्वारा “कैच द रेन” के अंतर्गत “जल संरक्षण” विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें आयुष पँवार ने प्रथम स्थान, किरन ने द्वितीय स्थान तथा दीया भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक (छात्र) के रूप में नितिन नेगी को तथा सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक (छात्रा) के रूप में दीया भट्ट को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ० जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजना फर्स्वाण द्वारा सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डॉ० आबिदा, डॉ० तनुजा, डॉ० कृष्णा राणा, डॉ० शशिबाला पँवार, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० सुनीता इत्यादि प्राध्यापकों सहित छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, महासचिव अनिकेत सिंह राणा एवं सह-सचिव सुनील मेहरा, अभिनव भट्ट एवं कर्मचारी वर्ग से श्री ताहिर अहमद, श्री संदीप सिंह राणा एवं श्रीमती शर्मिला देवी और 42 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories