बादशाहीथौल में प्रारम्भ किये जायेंगे रोजगार परख व्यावसायिक पाठ्यक्रम- प्रो० एन०के० जोशी

बादशाहीथौल में प्रारम्भ किये जायेंगे रोजगार परख व्यावसायिक पाठ्यक्रम- प्रो० एन०के० जोशी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल में कृषि संकाय प्रारम्भ करने हेतु मात कुलपति महोदय की अध्यक्षता में समिति द्वार भवन तथा भूमि का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के पश्चात गाठ कुलपति महोदय ने कहा की विश्वविद्यालय मुख्यालय में कृषि विभाग प्रारम्भ करने हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध है तथा आगामी शैक्षणिक सत्र से मुख्यालय में बी०एस०सी० कृषि प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किये गये।

कुलपति ने बी०एस०सी० कृषि के साथ साथ मुख्यालय में Aquarium Making., LED Bulb making and Repairing., Succulents plant preparation., Hydroponics.,  Bee keeping.., Mushroom Cultivation., Organic and Natural Farming, Agri Business management and digital marketing., Entrepreneurial Agriculture. जैसे विभिन्न रोजगारपरक व्यावसायिक सर्टिफिकेट / डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी संचालित किये जाने के भी निर्देश दिये। इस हेतु गा० कुलपति महोदय की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया।

इस अवसर पर  कुलपति द्वारा माह सितम्बर में विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में वनस्पति विज्ञान विभाग से ग्रामीण विकास एवं उद्यमिता पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें की देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेशों से भी 200 से ज्यादा शोधार्थी उपस्थित रहेंगे तथा अपने शोध पत्र को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो० जी०. कं० डीगरा भी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories