राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 अप्रैल, 2023। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण एवं सूचना विभाग को परस्पर आपसी समन्यव एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये। साथ ही अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने हेतु गैर-सरकारी संगठनों से सहयोग का आह्वान किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनु जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आगामी 17 अप्रैल को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा अल्बेंडाजोले 400 एमजी दी जाएगी। इसके साथ ही जो बच्चे, किशोर 17 अपै्रल, 2023 को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन बच्चों को मॉपअप दिवस 20 अप्रैल 2023 को यह दवा दी जाएगी। बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 177000 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाने का लक्ष्य है, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों एवं शासकीय गैर शासकीय विद्यालयों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक कालेजों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा एवं शिक्षकों द्वारा दवाई खिलाई जाएगी। बताया कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम दो बार प्रत्येक 6 माह में आयोजित होता है।
बैठक में सीईओ एल.एम. चमोला, डीपीआरओ एम.एम.खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, चिकित्सा अधीक्षक थत्यूड़ मोहन सिंह, प्रभारी चिकित्सा प्रतापनगर कुलभूषण त्यागी, जाखणीधार अरविन्द आर्य, चम्बा पुखराज सिंह, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक नरेन्द्र रावत, जिला एनएचएम प्रबंधक रिसभ उनियाल, एविडेंस एक्शन एनजीओ से नीलम सहित अन्य सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories