रिमोट सेंसिंग एवं जी•आई•एस• तकनीकी की उपयोगिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन

रिमोट सेंसिंग एवं जी•आई•एस• तकनीकी की उपयोगिता विषय पर कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 अप्रैल 2023। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमित कुमार सिंह द्वारा रिमोट सेंसिंग एवं जी०आई०एस० तकनीकी की उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

श्री अमित कुमार सिंह द्वारा कार्यशाला मे रिमोट सेंसिंग एवं जी०आई०एस० तकनीकी क्या है? तथा विभिन्न क्षेत्रों मे इन तकनीकीयो की उपयोगिता विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। आज के इस कार्यशाला मे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ० आराधना बंधानी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, श्रीमती सीमा, डॉ० बिशन लाल, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० भरत गिरी गोसाई, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० छत्र सिंह कठायत एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories