मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान/श्रमदान

मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान/श्रमदान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 जून, 2023। स्वच्छता अभियान/श्रमदान के तहत रविवार को जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्यालय सहित समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान/श्रमदान कार्यक्रम में जिला न्यायालय परिसर, जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष/सभासद/अधिकारी/कर्मचारियों सहित विभिन्न संगठनों, स्कूली छात्र- छात्राआंे, पर्यावरण मित्रों, मीडिया बन्धुओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर स्वच्छता शपथ कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा जनजागरूता रैली, समस्त 09 विकास खण्डों हेतु कूड़ा एकत्रित वाहनों को हरी झण्डी, चित्रकला व स्लोगन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नगरपालिका/नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में 12 जून, 2023 से 18 जून, 2023 तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया गया, जिसके तहत गीले और सूखे कूडे़ को घर से ही पृथकीकृत करने एवं प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में जागरूकता, स्वच्छता अभियान मंे सभी की प्रतिभागिता, जिला मुख्यालय सहित समस्त शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों मंे स्वच्छता आदि अन्य जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये।
स्वच्छता अभियान के अन्तिम चरण में रविवार को जिला मुख्यालय में मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल की अगुवाई एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता अभियान/श्रमदान कार्यक्रम के तहत मा. जिला न्यायाधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता द्वारा 7ः30 बजे जिला न्यायाधीश परिसर नई टिहरी से स्वजल के 09 कूड़ा एत्रत्रित वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर ब्लॉकों के लिए रवाना किया गया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विकास भवन परिसर में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। तत्पश्चात् समय 8.00 से बोराड़ी स्टेडियम में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान, पुरस्कार वितरण, स्वच्छता शपथ एवं जन जागरूकता रैली को रवाना कर दो टीम में विभाजित समस्त प्रतिभागियों द्वारा चयनित स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
प्रथम टीम जिला न्यायाधीश, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय एवं सचिव डी.एल.एस.ए. द्वारा लीड की गयी, जिसके द्वारा बोराड़ी स्टेडियम से सतेश्वर मंदिर-ढूंगीधार-पैट्रोल पम्प से होते हुए गुरूद्वारा मंदिर-गणेश चौक-बोराड़ी बस अड्डा तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। द्वितीय टीम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीनियर सिविल जज, अपर सीनियर सिविल जज एवं सिविल जज नई टिहरी द्वारा लीड की गई, जिसके द्वारा बोराड़ी स्टेडियम से सैन्ट एन्थौनी स्कूल मोलधार होते हुए कृष्णा चौक-दुर्गा मंदिर-जिला अस्पताल-सांई चौक-बोराड़ी बस अड्डा तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही वाहय न्यायालयों, समस्त कार्यालय परिसरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इस मौके पर मा. जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं है। पूरे देश को अपना घर समझकर स्वच्छता को जीवनपर्यन्त अपनी आदतों में शामिल करना जरूरी है। कहा कि यह जानकार हर्ष हुआ कि जिला प्रशासन के जिन 09 कूड़ा एकत्रित वाहनों को आज ब्लॉको के लिए रवाना किया गया, उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मंे एकत्रित कूड़े को चिन्ह्ति स्थानों में पहुंचाया जायेगा तथा उस कूड़े को रिसाईकिल कर प्लास्टिक वुड तैयार किया जायेगा। कहा कि स्वच्छता सप्ताह में सभी ने मनोयोग से भाग लेकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया है और आगे भी सभी से स्वच्छता की नियमितता बनाये रखने की अपील की।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने स्वच्छता अभियान के तहत कई बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया है। कहा कि यह एक दिन का कार्य नही है, उन्होंने सभी से स्वच्छता की इस मुहिम से जड़े रहने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, अध्यक्ष जिला बार एसोसियेशन टिहरी जयप्रकाश पाण्डेय, न्यायाधीश कुटुम्ब प्रदीप मणी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्यों द्वारा सम्बोधित किया गया।
इस मौके पर मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मन, सिविल जज सिनियर डिवीजन अविनाश कुमार श्रीवास्तव, अपर सिविल जज आफिया मातिन, न्यायिक मजिस्ट्रेट निशा देवी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक कुमार त्रिपाठी, अभियोजन अधिकारी श्याम सिंह, सचिव जिला बार एसोसियेशन महेन्द्र बिष्ट, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, ईओ नगरपालिका टिहरी एम.एल.शाह आदि अन्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories