टिहरी के राज्य निर्माण आंदोलनकारी देहरादून कूच करेगें

टिहरी के राज्य निर्माण आंदोलनकारी देहरादून कूच करेगें
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 जुलाई 2023। आज नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच की महत्वपूर्ण बैठक निम्नाकित प्रस्ताओं के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट जी ने निम्न प्रस्ताव पेश किए जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया:
प्रस्ताव:
1: सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण का विधेयक सरकार लागू करे।
2: राज्य आंदोलनकारियों को राज्य गठन सैनानी के रुप में घोषित किया जाय।
3: राज्य आंदोलनकारियों को प्रतिमाह 210000/(इक्कीस हजार रुपए) की पेंशन राशि स्वीकृत की जाय।
4: जिन चिन्हित राज्य आंदोलकारियो को पूर्व में पेंशन सम्मान राशि दी गई थीं, और बाद में वे नौकरी लग गए, उनसे पुरानी वसूली न की जाय।
उपरोक्त प्रस्तावो पर आज दिनांक 10:07:2023 को “सयुंक्त राज्य आंदोलनकारी मंच देहरादून “के बैनर तले पुरे प्रदेश के राज्य आंदोलनकारी मुख्य्मंत्री आवास कूच करेगें, और इन सभी प्रस्तावो को संयुक्त ज्ञापन में मुख्य्मंत्री जी को दिया जायेगा।
आज की इस बैठक में श्री ज्योति प्रसाद भट्ट, श्री किशन सिंह रावत, श्री जयप्रकाश पांडे, श्री मुशर्रफ अली, श्री देवेंद्र नौडियाल, श्री शांति प्रसाद भट्ट, श्री बिक्रम सिंह कठैत, श्री हरैंद्र सिंह तोपवाल उपस्थित आदि रहें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories