डीएम व पालिकाध्यक्ष ने माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीएम व पालिकाध्यक्ष ने माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Please click to share News

स्वच्छता की शपथ दिलाई

टिहरी गढ़वाल 30 सितंबर, 2023। विंटरलाइन फेस्ट ऑफ आगराखाल के शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह द्वारा माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में साहसिक खेल, टूरिज्म आदि के क्षेत्र में अपार संभावpनाएं हैं। आज से 10 अक्टूबर, 2023 तक कसमोली में आयोजित आगराखाल थौल महोत्सव एक सराहनीय पहल है। कहा कि कसमोली ट्रैक रूट को विकसित किया जाएगा, ताकि स्किल और रोजगार को बढ़ाया मिल सके।

उत्तराखण्ड टूरिज्म विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित आगराखाल थौल महोत्सव के अवसर पर नगरपालिका परिषद नरेंद्रनगर से माउंटेन बाइक रैली को रवाना किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि रैली नरेंद्रनगर-आगराखाल-कसमोली तक आयोजित की जाएगी। रैली में 15 स्थानीय तथा 37 प्रदेश से बाहर के माउंटेन बाइककर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 01 अक्टूबर, 2023 को आगराखाल- कसमोली ट्रैक रूट पर ट्रेल रनिंग की जाएगी तथा कसमोली में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, घनसाली शैलेंद्र नेगी, जिला साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कोषागार नरेंद्रनगर के डबल लॉक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोषाधिकारी नरेंद्रनगर द्वारा बिल्डिंग में सीलन की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्यों के इस्टीमेट बनाकर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, कोषाधिकारी नरेंद्रनगर दीपिका चौहान, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories