पुलिस ने चोरी की बाइक सहित 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की बाइक सहित 2 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Please click to share News

144 पव्वों समेत 2 गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 25 सितम्बर। थाना मुनि की रेती पर वादी श्री सजी तकेनाटील पुत्र श्री कुटपन निवासी वार्ड न0 11, ढालवाला, मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनकी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर हीरो होंडा UK07Y6848 दिनांक 23.09.2023 को रात्रि में ढालवाला से अज्ञात द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0स0: 82/2023 धारा 379 आई0पी0सी0 का अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों राहुल शर्मा पुत्र स्व0 रमेश चंद्र निवासी चौक बाजार, मेन मार्केट, थाना कोतवाली नजीबाबाद, बिजनौर, उ0प्र0 (उम्र 38 वर्ष) और दिव्यांशु शर्मा पुत्र त्रिभुवन शर्मा निवासी नूरपुर रोड, जैंता, थाना धामपुर, बिजनौर( उम्र 20 वर्ष) को चोरी की गई मोटर साईकिल समेत गंगा वाटिका तिराहा ढालवाला के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को समय से रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

एक अन्य मामले में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा स्कूटी सवार दो अभियुक्त गणों *जॉनी पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम गिलाडा, थाना नटहौर, जिला बिजनौर हाल पता जम्मू कॉलोनी थाना यमुनानगर हरियाणा  उम्र 24 वर्ष व रवि पुत्र संजय निवासिक वैदिक नगर थाना रायवाला जिला देहरादून उम्र 23* वर्ष को ब्रह्मानंद मोड़ से भद्रकाली को जाने वाले रास्ते पर मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

जिनके कब्जे से *144 पव्वे अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल* के बरामद किये गए।  जिसके सम्बन्ध में थाना मुनि की रेती  पर मु0अ0सं0 – 79/2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभि0 गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि यह शराब हम खारास्रोत *अरविंद राणावत की अंग्रेजी शराब की दुकान* से लाये थे जो उसने हमें ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने के लिये के दी थी। जो हमें कमीशन भी देता है।
वांछित अभि0 अरविंद राणावत, अंग्रेजी शराब की दुकान का स्वामी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories