वैदिक सम्मेलन आज से, पूर्व संध्या पर निकाली झांकी

वैदिक सम्मेलन आज से, पूर्व संध्या पर निकाली झांकी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 सितम्बर। महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार) एवं सनातन धर्म शक्ति पीठ श्री दुर्गा मंदिर समिति (रजि०) नई टिहरी जिला टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय क्षेत्रीय वैदिक सम्मेलन की पूर्व संध्या पर नगर क्षेत्र में शोभा यात्रा और झांकी निकाली गई। झांकी के दौरान स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय ने खुद ढ़ोल बजाकर आकर्षक का केंद्र बने रहे।

रविवार को गणेश चौक बौराड़ी से ओपन मार्केट, मोलधार, पोस्ट ऑफिस और सुमन पार्क से सम्मेलन स्थल सनातन धर्म शक्तिपीठ श्री दुर्गा मंदिर तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । इस अवसर पर सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, दून किंडरगार्टन, सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिर नई टिहरी, ढुंगीधार, बौराड़ी, केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बैंड की प्रस्तुति दी।

बताते चलें कि वैदिक सम्मेलन सनातन धर्म शक्तिपीठ श्री दुर्गा मंदिर रामलीला बरातघर नई टिहरी में शुरू होगा जिसमें देशभर के 100 से अधिक वेदपाठी और वेदाचार्य शिरकत करेंगे। 

कार्यक्रम संयोजक पंडित राजेंद्र प्रसाद चमोली, मीडिया प्रभारी रविंद्र सेमवाल ने बताया कि सम्मेलन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक के वेदपाठी प्रतिभाग करने यहां पहुंच रहे है। 

25 सितम्बर (आज) सुबह सम्मेलन का उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथियों, वेदाचार्यों का व्याख्यान सत्र और वेद परायण होगा तथ शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। 

इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय, समिति की अध्यक्ष सुषमा उनियाल, सचिव डॉ. यूएस नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल डॉ. सुशील कोटनाला, विजेंद्र रमोला, खेम सिंह चौहान, कुलदीप पंवार, सतीश थपलियाल, विजय कठैत, देवेंद्र नौडियाल, कमल सिंह महर, गंगा भगत नेगी, शीशराम थपलियाल सहित कई मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories

One thought on “वैदिक सम्मेलन आज से, पूर्व संध्या पर निकाली झांकी

Comments are closed.