पुलिस लाईन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित

पुलिस लाईन चंबा में  मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित
Please click to share News

आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

टिहरी गढ़वाल 17 नवम्बर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना। उसके पश्चात विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 07 कार्मिकों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए ।
➡️ SSP द्वारा शीत लहर के चलते जनपद के थानों में कर्मचारियों हेतु गीजर एवं गर्म पानी हेतु मशीन लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
➡️SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा CCTNS एवं महिला हेल्प लाईन के कार्यों की समीक्षा की गई एवं लम्बित बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु आदेशित किया गया।
➡️ विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
➡️ थानों में उपलब्ध MDT पर आई सूचनाओं का रिस्पोन्स टाईम घटाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
➡️ साईबर एवं महिला अपराधों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP टिहरी गढ़वाल द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
➡️ SSP द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुरस्कृत कार्मिकों का विवरण निम्नवत है-
1- व0उ0नि0 कुंवर राम आर्य, कोतवाली कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
2 – पीआरडी विरेन्द्र सिंह, थाना कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
3 – मुख्य आरक्षी 18 टीपी नवीन, यातायात कार्यालय, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
4- हो0गा0 1190 मुकेश गैरोला, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
5- मुख्य आरक्षी 164 ना0पु0 अजयराज, थाना मुनिकीरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
6- मुख्य आरक्षी 54 स0पु0 जवेन्द्र, पुलिस लाईन चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल ।
7- मुख्य आरक्षी 99 ना0पु0 पूरण सिंह, थाना लम्बगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल ।

मासिक अपराध गोष्ठी में श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O चम्बा/ट्रैफिक), श्रीमती अस्मिता मंमगांई CO नरेन्द्र नगर, एवं जनपद मुख्यालय के समस्थ थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories