आखिर बीमा पॉलिसी बनी बेसहारा बीना देवी का सहारा

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, लंबगांव 20 दिसम्बर। विकास खंड प्रतापनगर में पट्टी भदूरा की भरपूरियागांव निवासी बीना देवी के लिए यूजीबी लिखवारगांव की एसबीआई जीवन बीमा याेजना एंव प्रधानमंत्री जीवन बीमा याेजना पाॅलिसी उस वक्त बडी सहारा बनकर उभरी जब बीना देवी के पति जयवीर का सडक दुर्घटना मे सामायिक निधन हाेने पर दाे अनाथ बच्चाें के भरण पाेषण की जिम्मेदारी उसके कंधाें पर आने से वह बेसहारा हाे गई।

मंगलवार काे प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने बेसहारा महिला काे दस लाख रूपये एसबीआई जीवन बीमा पाॅलिसी का चेक प्रदान किया। मंगलवार काे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक लिखवारगांव द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्याेरेश एंव प्रधानमंञी जीवन ज्याेति याेजना के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विधालय भरपूरियागांव मे आयाेजित कार्यक्रम मे विधायक नेगी ने महिला काे बीमा पाॅलिसी का चेक देते हुए कहा कि पहाड की सर्पीली सडकाें पर जहां हर समय दुर्घटना हाेने का खतरा बना रहता है वहीं जंगलाें के बीच बसे गांवाें मे जंगली जानवराें भय बना रहता है। इसलिए सभी लाेगाें काे अपने सुरक्षित भविष्य हेतु जीवन बीमा पाॅलिसी आवश्यक रूप से करानी चाहिए ताकि कठिन समय मे पाॅलिसी परिवारजनाें का सहारा बन सके।

शाखा प्रबंधक सुमित कुमार यादव ने कहा कि भरपूरियागांव निवासी जयवीर सिह ने वर्ष 2021 मे यूजीबी लिखवारगांव की शाखा मे 500 रूपये वार्षिक प्रीमियम की व्यक्तिगत बीमा पाॅलिसी कराई थी। जून 2023 मे जयवीर का बडकाेट उत्तरकाशी मे एक सडक दर्घटना मे असामायिक निधन हाे गया था। बीना देवी के बेसहारा हाेने के बाद ग्राम प्रधान मातबर सिह ने शाखा लिखवारगांव से संपर्क कर बीमा क्लेम करवाया। उन्हाेने कहा कि महिला काे एसबीआई लाइफ पाॅलिसी के तहत 10 लाख रूपये एंव प्रधानमंञी जीवन ज्याेति याेजना के तहत 2 लाख रूपये की बीमा पाॅलिसी का लाभ दिया गया।

इस माैके पर प्रधानाचार्य विजयपाल रावत, दयाल सिह सजवाण, महेंद्र चाैहान, रविंद्र उपाध्याय, मातबर सिह रांगड, बीरेंद्र पंवार, हरिभजन सिह पंवार, आदि माैजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories