मांगें न मानी तो 01जनवरी से जाएंगे हड़ताल पर

मांगें न मानी तो 01जनवरी से जाएंगे हड़ताल पर
Please click to share News

सीएम को भेजा ज्ञापन

(घनसाली से लोकेंद्र जोशी)

टिहरी गढ़वाल 29 दिसम्बर। सफाई मजदूर संघ ने उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगर पंचायत घनसाली एवं चमियाला के सफाई कर्मियों/पर्यावरण मित्रों के द्वारा तहसील कार्यालय में एकत्रित हो कर उपजिलाधिकारी घनसाली शैलेन्द्र नेगी से वार्ता की। तथा अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लेकर संयुक्त रूप से उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
तीन सूत्रीय ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सरकार द्वारा प्रदेश भर में काम करने वाले सफाई कर्मियों को (ठेका प्रथा, सविंदा कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी) कर्मियों को नियमित किया जाय!
डॉक्टर ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिश को अभिलंब लागू की जाए। एवं प्रदेश भर में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाय।
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि,यदि राज्य सरकार द्वारा 31 दिसम्बर तक तीन सूत्रीय मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मी पूर्ण रुप से कार्य बहिष्कार कर एक जनवरी 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिससे प्रतीत होता है कि, राज्य के आम नागरिकों को साल के पहले दिन से गंदगी से सामना करना पड़ेगा।
एस .डी .एम. घनसाली शैलेन्द्र नेगी ने सफाई कर्मचारियों का ज्ञापन लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को शीघ्र भेजा जाएगा।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले अध्यक्ष रोहित कुमार घनसाली ढींगिया घनसाली , संदीप चमियाला बिशम्बर कुमार सौदियाल एवं मोहित बाल्मिकी सचिव, अरविन्द कुमार सिलसवाल एवं जय प्रकाश कोषाध्यक्ष, सोहनपाल, अंकित कुमार नवनीत कुमार, अरविंद कुमार, रिंकल कुमार, सुभाष, सुकेश, सोहन कुमार, राहुल, महेंद्र शाह, अरुण कुमार, डुवर टू डुवर कर्मी श्रीमती अनीता देवी श्रीमती अमृता देवी श्रीमती अंजलि देवी अरुण कुमार नीरज कुमार हिमांशु कुमार (चालक) अजय कुमार गोपाल गोपाल अर्जुन रविंद्र कुमार अभिषेक जयप्रकाश सूरज सिंह मनोज अंकित राजेंद्र देव की योगेंद्र प्रेमलता मोहन सिंह आदि के हस्ताक्षर थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories