नागरिक मंच की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

नागरिक मंच की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 3 दिसम्बर।  नागरिक मंच की बैठक अध्यक्ष सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पास किये गये ।

1. मेडिकल कॉलेज टिहरी हेतु भूमि का चयन ग्राम इणिया निकट भागीरथी पुरम में किया गया, इस पर नागरिक मंच शासन प्रशासन एवं मा० विधायक टिहरी का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, साथ ही अनुरोध करता है कि जब तक वहाँ पर भवन निर्माण तथा संसाधनों का विकास होता है तब तक के लिए मेडिकल कॉलेज को अस्थायी रूप से जिला अस्पताल पी०आई०सी० व जी०जी०आई०सी० में संचालित किया जाए। जिसका पूर्व में जिलाधिकारी महोदय की टीम द्वारा भी सर्वे भी किया गया है, इस सम्बन्ध में समाचार पत्रों एवं मीडिया ने भी बहुत लिखा था।

2. पुनर्वास निदेशालय में टिहरी बाँध विस्थापितों के 259 लगभग मामले ग्रेवांस सेल में लंबित है जिसे हेतु मा० रिटायर्ड जज की नियुक्ति अविलम्ब की जाए, जिससे विस्थापितो एवं प्रभावितों की समस्याओं का समाधान हो सके इस सम्बन्ध में एक पत्र मा० राज्यपाल महोदय उत्तराखण्ड शासन को लिखा जाए।

3. नई टिहरी शहर बाँध विस्थापित शहर होने के कारण यहां के निवासियों के भवनों के आसपास अनुपयोगी भूमि पर निर्माण कार्य किया गया है. उस भूमि को मा० गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार इंपैक्ट फी एक्ट के अनुसार वनटाईम सेटलमेंट कर वर्तमान दर पर काबिज व्यक्ति को आवंटित किया जाए।

4. नई टिहरी डंपिंग जोन नहीं होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिस हेतु जिला अस्पताल के अपोजिट छमुड की रोड के समीप का क्षेत्र पुश्ता लगाकर डंपिंग जोन बनाया जा सकता है। इसका प्रपोजल तथा सर्वे पूर्व में भी विभाग द्वारा किया गया था, जिसका बजट लगभग बीस लाख स्वीकृत हुआ ।

बैठक का संचालन  मंच के मंत्री जगजीत सिंह नेगी (एडवोकेट) ने किया।

इस अवसर पर चतर सिंह चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, किशोरी लाल, हरिप्रसाद, गुरुदत्त डोभाल, उमेद सिंह रावत (एडवोकेट), नरोत्तम जखमोला, अब्दुल अतीक, हुकुम सिंह कुटी (एडवोकेट) आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories