देवभूमि उद्यमिता योजना अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन

देवभूमि उद्यमिता योजना अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
Please click to share News

पौड़ी 16 दिसम्बर। राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पठाणी पौड़ी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों ने प्रतिभा किया।

कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता केंद्र राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के नोडल अधिकारी श्री गौरव जोशी ने देवभूमि उद्यमिता योजना के उद्देश्यों व लक्ष्यों जैसे 50000 छात्रों को उद्यमिता व स्टार्टअप्स का प्रशिक्षण ,15000 नए उद्योगों की स्थापना, चार लाख रोजगार के नए अवसर, 500 परियोजना प्रपत्र और व्यावसायिक विचार, 350 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण, 125 देवभूमि उद्यमिता केन्द्रों की स्थापना ,20 उत्कृष्ट केंद्र की स्थापना ,माइग्रेशन को रोकना, शिक्षकों एवं छात्रों को उद्यमशीलता के संबंध में जागरूक करना, उद्यम विकास के लिए शिक्षक सलाहकार समूह का गठन आदि के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में उद्यमशील बनने ,स्टार्टअप्स के बारे में व रिस्क लेने की प्रवृत्ति आदि को ओला, उबर, बायजू, अमूल डेयरी, स्लाइडशेयर, फेसबुक, व्हाट्सएप, जीरोधा एप आदि के उदाहरण से तथा उद्यमी बनने व स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय उत्पादों का व्यावसायीकरण करने के बारे में भी बताया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के के प्राध्यापकों डॉक्टर संदीप कुमार भट्ट, डॉ सुधीर कोठियाल, डॉ आलोक सिंह कंडारी ने प्रतिभाग किया। कार्मिकों में श्री पल्लव नैथानी, श्री अनूप बिष्ट एवं श्री राहुल रावत ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने कार्यक्रम को छात्र-छात्राओं के लिए अति उपयोगी बताया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories