नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया मित्र मिलन कार्यक्रम और विचार संगोष्ठी का आयोजन

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किया  मित्र मिलन कार्यक्रम और विचार संगोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

नरेंद्रनगर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी थे मुख्य अतिथि

नगर पालिका परिषद चंबा के पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा थे कार्यक्रम संयोजक, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने रखे अपने विचार

टिहरी गढ़वाल 31 दिसंबर। “उत्तराखंड जन सरोकार मंच” टिहरी गढ़वाल के द्वारा अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन सभागार चम्बा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मित्र मिलन कार्यक्रम और विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर
साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नरेंद्रनगर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

आज उत्तराखंड जन सरोकार मंच, टिहरी गढ़वाल के द्वारा चम्बा में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मित्र- मिलन तथा विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक अनूठी पहल रहा। हर वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा उन्होंने अपने विचार रखें। भविष्य में जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव संगोष्ठी में उभरकर आए।
दिन भर चले कार्यक्रम में वक्ताओं ने गंभीरता से अपनी बातें रखी जिन्हें उपस्थित लोगों ने सुना। उन पर मंथन किया गया तथा समय-समय पर इस प्रकार की संगोष्ठियां आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई। चंबा में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन “उत्तराखंड जन सरोकार मंच” एक गैर राजनीतिक संगठन है जो की सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भूमिका निभाता है। समाज के अनेकों प्रबुद्ध व्यक्ति, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग, पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, पूर्व शिक्षाविद, विभिन्न विभागों से सेवानिवृत अधिकारी/ कर्मचारी, लोक कलाकार, बुद्धिजीवी और पत्रकार, व्यापार मंडल के सम्मानित सदस्य, विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले लोग, इस संगठन के सदस्य हैं।

आज के कार्यक्रम मे सामाजिक सरोकार, शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने के लिए साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की पहल पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सूरज राणा के संयोजन में हुई। अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन ने इस सामाजिक कार्य के लिए अपना सभागार और सुविधाएं उपलब्ध करवाई।

मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र नगर विधानसभा प्रखंड के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, विशेष अतिथि के रूप में पर्यावरणविद विजय जड़धारी, विचारक पीयूष उनियाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट उपस्थित रहे और उन्होने अपने सुझाव और अनुभव विचार गोष्ठी में साझा किये। अनेक समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई। भू कानून, नशाबंदी, मूल निवास प्रमाण पत्र की बहाली, क्षेत्र में क्रीडांगन तथा व्यवस्थित पार्किंग आदि अनेक ज्वलन्त मुद्दों पर बात रखी गई। उन पर विचार विमर्श किया गया। दिन भर चले इस कार्यक्रम में शहर क्षेत्र के अलावा विभिन्न प्रखंडों से प्रबुद्ध व्यक्ति सम्मिलित हुए। और विचार साझा किये तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं आदान-प्रदान की गयी। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक महीने या पखवाड़े में आयोजित किए जाएंगे। ठोस रूपरेखा बनाई जाएगी और समाज सुधार के कार्यों में जनमानस को जोड़ा जाएगा। कहा कि केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठ जा सकता है। अपने नैतिक दायित्व और कर्तव्यों का प्रबुद्ध व्यक्ति समाज हित में, जनहित में उपयोग करेंगे।

इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम पंवार,पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सज्वाण, पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक इंद्र सिंह नेगी,अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय बहुगुणा,दर्मियान सिंह सज्वाण,पूर्व जेष्ठ प्रमुख नरेंद्र चंद रमोला, संजय रावत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशन भंडारी, हेंवलवाणी रेडियो निदेशक राजेंद्र नेगी,सभासद शक्ति जोशी,विक्रम चौहान, लोक गायक रवि गुसाईं, भगवान सिंह राणा,पी डी थपलियाल, मनवीर सज्वाण,शिक्षक लक्ष्मण रावत,सुरेंद्र उनियाल, बिपिन जड़धारी,सिद्धार्थ समीर, पुष्कर सज्वाण आदि प्रबुद्ध गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार रघुभाई जड़धारी ने किया। संयोजक/आयोजक सूरज राणा ने आभार प्रकट किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories