जल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

जल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
Please click to share News

श्रीमद्भागवत कथा करने, सुननें से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है -आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल

टिहरी गढ़वाल 4 फरवरी। विकास खंड चम्बा के ग्राम पंचायत नैचोली के अंतर्गत ग्राम चाकला (नौल्टा) में जल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । ग्राम चाकला नौल्टा के धन सिंह पुंडीर, भगवान सिंह पुंडीर, दिवान सिंह, प्यार सिंह , आनंद सिंह पुंडीर ने अपने पित्रों के मोक्ष एवं कुटुम्ब जनों की खुशहाली के लिए 7 दिवशीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया है।

जिसमें राज पुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल व्यास पीठ से सात दिनों तक अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का श्रवण करायेंगे। प्रतिदिन आचार्य देवेन्द्र प्रसाद उनियाल, भूपेंद्र बडोनी, टीकाराम उनियाल, महिमा नंद जोशी, जयप्रकाश सेमवाल, मुकेश विजल्वाण, पूजा अर्चना का कार्य कर रहे हैं । वहीं पंकज विजल्वाण साउण्ड सिस्टम से कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कर रहे हैं ।

व्यास पीठ में आसीन आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा करने, सुननें से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने अनेक प्रसंगों को सुनाया। संगीत मय भजन-कीर्तन करते हुए आचार्य मंडल ने मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर परिजन बैशाख सिंह पुंडीर, बेताल सिंह पुंडीर, विक्रम सिंह पुंडीर, ध्यान सिंह पुंडीर, पूरण सिंह, चतर सिंह, शूरवीर सिंह पुंडीर सहित नौल्टा चाकला के सभी महिलाओं पुरुषों व निकटवर्ती गांव निवासियों ने कथा का रसपान किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories