बैडमिंटन: महिला वर्ग में कु सिमरन व पुरूष वर्ग में राजीव कुमार रहे विजेता

बैडमिंटन: महिला वर्ग में कु सिमरन व पुरूष वर्ग में राजीव कुमार रहे विजेता
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 मार्च 2024। आज वार्षिक क्रीड़ा समारोह के द्वितीय दिवस में बैडमिंटन के फाइनल मैच में महिला वर्ग में कु सिमरन, बी ए तृतीय वर्ष विजेता रही, जबकि कु प्रीति पंवार, बी कॉम द्वितीय सेमेस्टर उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में राजीव कुमार विजेता एवं अभिषेक थपलियाल उपविजेता रहे।
निर्णायक की भूमिका में डॉ पूजा भंडारी, डॉ अंकिता बोरा एवं गौरव परमार उपस्थित रहे।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में अभिषेक थपलियाल विजेता एवं दीपक शर्मा उपविजेता रहे।
महिला वर्ग में तनीषा बिस्ट विजेता रही। निर्णायक की भूमिका मे डॉ आरती खंडूरी एवं डॉ पुष्पा पंवार उपस्थित रहे।
शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में दीपक शर्मा विजेता एवं रजत सेमवाल उपविजेता रहे। महिला वर्ग में तनीषा बिष्ट विजेता एवं रंजना उपविजेता रही।
रेफरी की भूमिका में डॉ सुभाष चंद्र नौटियाल एवं डॉ कमलेश चंद्र पांडेय रहे।
कैरम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में सुभाष सेमवाल एवं उमंग रावत विजेता तथा अनिल नेगी एवं अंशुल चंद्रा उपविजेता रहे। निर्णायक की भूमिका में डॉ जयेंद्र सजवान एवं डॉ बी डी एस नेगी उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता बैडमिंटन , शतरंज,कैरम एवम टेबल टेनिस आदि के खिलाड़ियों में, से मुख्य मंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत क्रीड़ा समिति द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु उनके प्रदर्शन की प्रसंशा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो डी पी एस भंडारी, प्रो आर के त्यागी, डॉ वी एस नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र ढौंडियाल द्वारा किया गया।
धन्यवाद प्रस्ताव में क्रीड़ा प्रभारी डॉ डी एस तोपवाल द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो पुष्पा नेगी जी के मार्गदर्शन में सफल आयोजन हेतु सभी सदस्यों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों तथा छात्र -छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली द्वारा अपने अनुज अतुल पैन्यूली की स्मृति में अतुल उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान पुरुष वर्ग में अभिषेक थपलियाल एवं महिला वर्ग में तनीषा बिष्ट को प्राचार्य महोदय के हाथों प्रदान करवाया गया।
प्राचार्य महोदय द्वारा अपने संदेश में युवाओं को खेल प्रतियोगिता में उत्साह के साथ प्रतिभाग करने एवं मादक पदार्थों से दूर रह कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories