भव्य रूप से आयोजित हुआ रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह

भव्य रूप से आयोजित हुआ रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह
Please click to share News

श्री करण सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को दिलवाई गई शपथ

टिहरी गढ़वाल 31 मार्च। पुलिस लाइन चंबा में विगत 9 माह से गहन प्रशिक्षण ले रहे 133 रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री करण सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र देहरादून बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। उनके द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को दिलवाई गई शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित परिवार जनों को धन्यवाद दिया।

मुख्य अथिति द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा की गई शानदार परेड के लिए उन्हें शाबासी दी एवम पुलिस परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डी०एल०ए० सचिव श्री अलोक राम त्रिपाठी, ए०पी०ओ० श्रीमती सीमा रानी व पुलिस अधिकारीगणों में श्री जे0आर0 जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी लाईन/टिहरी श्रीमती ओशिन जोशी, श्रीमती अस्मिता ममगाई, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर,एवं श्री संजीवा कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चंबा, श्री विनोद गॉड, RI RTC, रीडर SSP, सहित पीआरओ SSP एवम अन्तः व बाह्य कक्षाओं के प्रशिक्षक एवं उत्तीर्ण 133 रिकूट आरक्षी व इनके परिवारजन आदि मौजूद रहें।

इन रिक्रूट आरक्षियों का 09 माह का गहन प्रशिक्षण दिनांकः 15-06-2023 से प्रारम्भ होकर दिनांक:–31-03-2024 को समाप्त हुआ, प्रशिक्षण के दौरान ली गयी अन्त/बाह्य कक्ष की परीक्षाओं में प्रथान स्थान एवं उच्च अनुशासन हेतु निम्न रिक्रूट आरक्षी नागरिक पुलिस को पुरूस्कृत किया गया।
पुरस्कार विजेताओं का विवरण:

  1. प्रथम समूह (विधि एवं साक्ष्य अधिनियम में): दीपक चौहान
  2. द्वितीय समूह (विविध अधिनियम में): शिवोम नौटियाल
  3. तृतीय समूह (कानून व्यवस्था व अपराध शास्त्र में): संदीप चौहान
  4. पचंम समूह (पुलिस संगठन में): भवान सिंह
  5. षष्टम समूह (कम्प्यूटर प्रशिक्षण में): रविन्द्र सिंह
  6. बाह्य कक्ष पदादि प्रशिक्षण में: सागर रावत
  7. बाह्य कक्ष पुलिस प्रशिक्षण में: प्रदीप सिंह धिरवाण
  8. फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिक्स में: सूरज रतूड़ी
  9. शारीरिक प्रशिक्षण में: हिमांशू रतूड़ी
  10. अनुशासन में: अमित डबराल
  11. अन्त कक्ष एवं बाह्य कक्ष में सर्वांग सर्वोत्तम: सागर रावत
  12. अन्त कक्ष प्रशिक्षकों में सर्वोत्तम: श्री रमेश सिंह जयाड़ा
  13. बाह्य कक्ष प्रशिक्षकों में सर्वोत्तम आईटीआई: श्री धनसिंह जोशी, श्री दयाल सिंह, श्री नीरज तोमर
  14. मुख्य व्यवस्थापक प्रथम कमाण्ड: प्रदीप धिरखाण
  15. **द्वितीय कमाण्ड ** सूरत रखडी
  16. *तृतीय कमाण्ड सागर रावत

उपरोक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद गौड़, आरटीसी मेजर श्री नीरज कुमार, 08 आईटीआई व 04 पीटीआई प्रशिक्षक, CCTNS मास्टर ट्रेनर कानि० सुनील कुमार के साथ ही 04 अन्तः कक्ष के प्रशिक्षक एवम कार्यालय कार्य हेतु हे0कानि० स०पु० सुनील गौड़ व म०कानि० मीनाक्षी राणा आदि कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories