जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश

जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने दिए ये  निर्देश
Please click to share News

देहरादून, 11 मार्च 2024। आज, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 90 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि सम्बन्धित शिकायतें प्रमुख थीं। उपयुक्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।

शेरपुर में अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार विकासनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों पर कार्रवाई की जाए।

ईस्टहोपटाउन ग्राम पंचायत ठाकुरपुर में सौर लाईट लगवाने के आवेदन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण और अन्य मामलों में भी उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि शामिल थे। अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories