एसएसपी ने किया नई टिहरी थाने का वार्षिक निरीक्षण

एसएसपी ने किया नई टिहरी थाने का वार्षिक निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर ने आज नई टिहरी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मालगृह, शस्त्रागार व आर्म्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन /आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों,सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवम् शिशु सहायता पटल,थाना कार्यालय का निरीक्षण किया।

इसके उपरांत थाना भोजनालय की साफ- सफाई, महिला एवम पुरुष कर्म0 गण बैरक का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर पर खड़े माल मुकदमाती वाहन, लावारिस वाहन एवं एमवी एक्ट से संबंधित वाहन का भी निरीक्षण करते हुए मुकदमों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त थाना हाजा के रजिस्ट्रानों अपराध रजि०, मालखाना रजि०, ग्राम अपराध रजिस्टर ,अहकमात रजिस्टर,कैश बुक, फ्लाई शीट आदि का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना हाजा पर लम्बित माल मुकदमाती, माल वाहन, अन्य माल एवं वर्तमान में प्रचलित अभियान के तहत माल मुकदमाती वाहनों, एम0 वी0 एक्ट से संबंधित वाहनों,लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरांत थाना हाजा पर उपस्थित समस्त अधि०/ कर्म०गण का सम्मेलन भी लिया।

उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक गणों की गोष्ठी आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु निरोधात्मक कार्रवाई में 107/116 crpc, शस्त्रों को जमा किए जाने, गुंडा एक्ट की कार्यवाही आदि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा लंबित विवेचना का त्वरित निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उप0निरी0 अरुण त्यागी, चौकी प्रभारी, दुंगीधार, दिनेश बल्लभ व महिला उ0निरी0 रीना नेगी व थाना हाजा के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories