8 अप्रैल से घर घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

8 अप्रैल से घर घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 30 मार्च, 2024: टिहरी गढ़वाल जनपद के निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता, पारदर्शिता, और सुव्यवस्थितता को सुनिश्चित करने के लिए 8 अप्रैल से घर घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों को नगर पालिका बौराडी नई टिहरी के त्रिहरी सिनेमा हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी, मयूर दीक्षित, ने बताया कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाना संवेदनशील होता है, इसलिए सभी मतदान कार्मिकों को निर्वाचन की प्रक्रिया को समझने और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने भी जोर दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में, 15 जोनल मजिस्ट्रेट, 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 120 मतदान अधिकारी, 123 मतदान सहायक, और 41 माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु जनपद के समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को प्रथम चरण में दिनांक 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदाता पहचान प्रपत्र, डाक मतपत्र हेतु मुख्य प्रपत्र, मतदान सामग्री सहित निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गई।

इस दौरान जनपद के नोडल लॉ एण्ड ऑर्डर/एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, नोडल स्वीप/ सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम के.के. मिश्रा, नोडल दिव्यांग बूथ आशिमा गोयल, नोडल प्रशिक्षण एस.पी. सेमवाल, मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान, अभिलाषा भट्ट, दीपक रतूड़ी सहित समस्त एआरओ उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories