वित्त-वर्ष 2024 में केप्री ग्लोबल कैपिटल ने 94,000 ग्राहकों को नई कार के लिये दिया 10,000 करोड़ से अधिक का लोन

वित्त-वर्ष 2024 में केप्री ग्लोबल कैपिटल ने 94,000 ग्राहकों को नई कार के लिये दिया 10,000 करोड़ से अधिक का लोन
Please click to share News

देहरादून 12 अप्रैल, 2024। देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने नई कार लोन में साल-दर-साल 75% की शानदार वृद्धि हासिल की है और लगभग 94,000 ग्राहकों को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दिया है। भारत के कुल यात्री वाहन बाज़ार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 2.5% है।

पिछले साल केप्री लोन्स ने पूरे देश में अपनी मौजूदगी के दायरे को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देते हुए 28 राज्यों में 750 स्थानों पर उपस्थिति दर्ज की, जिसमें मुख्य रूप से टियर III श्रेणी के शहर और टियर IV श्रेणी के कस्बे शामिल हैं। कंपनी ने योग्य एवं अनुभवी कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की। काम-काज में तेजी लाने के अलावा, एनबीएफसी ने बढ़ती मांग को पूरा करने में सहयोग पाने के लिए कई बैंकिंग भागीदारों एवं डिस्ट्रीब्यूटरों को भी अपने साथ जोड़ा।

इससे कंपनी को देश के शहरी एवं अर्ध-शहरी इलाकों में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिली है, जहां वित्त-वर्ष 24 के दौरान नई कारों की मांग रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर थी। केप्री लोन्स ने आने वाले समय में वाहनों की फाइनेंसिंग के व्यवसाय में 25% तक की वृद्धि को जारी रखने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए, दक्षिण भारत के राज्यों में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाने के अलावा एक बहु-आयामी योजना भी तैयार की है। कंपनी ने टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए, मौजूद वित्त-वर्ष की पहली तिमाही में एक ऐप लॉन्च करके अधिग्रहण प्रक्रिया के एक हिस्से को स्वचालित करने की भी योजना बनाई है। यह ऐप पहले से ही पायलट चरण में है। इसके अलावा, कंपनी वाहनों की फाइनेंसिंग की नई श्रेणियों में कदम बढ़ाने के लिए इनॉर्गेनिक तरीकों का पता लगा रही है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री राजेश शर्मा ने इस विज़न के बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा, “भारत के नए कार बाज़ार में अभूतपूर्व तेजी देखी जा रही है, जिसका कारण मांग में लगातार बढ़ोतरी है। गौरतलब है कि, इन दिनों एसयूवी और स्पोर्ट्स मॉडल जैसे बड़े वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है, साथ ही विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में दमदार इलेक्ट्रिक वेरिएंट के प्रति लोगों की दिलचस्पी भी लगातार बढ़ रही है। हर किसी के लिए कार का मालिकाना हक उसकी स्वतंत्रता, सामाजिक ओहदे और निजी संतुष्टि का प्रतीक है। केप्री लोन्स में, हम फाइनेंसिंग के सुलभ विकल्पों की पेशकश करके कार खरीदारों के सपनों को हकीकत में बदलने के इरादे पर अटल हैं। हम पहले ही ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने के अपने दृष्टिकोण, निजी आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप लोन चुकाने की योजनाओं और पूरी प्रक्रिया में सहूलियत एवं आसानी सुनिश्चित करके लगभग 94,000 कारों के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दे चुके हैं।

हम इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की मदद से लगातार विकसित हो रहे विविधतापूर्ण बाजार को समझने और हरेक ग्राहक की खास जरूरतों के अनुरूप समाधान उपलब्ध कराने के संकल्प पर कायम हैं। हम ग्राहकों के साथ लंबे समय के लिए ऐसा नाता जोड़ना चाहते हैं, जो भरोसे और विश्वसनीयता पर आधारित हो। केप्री लोन्स अत्याधुनिक तकनीक के साथ वाहनों की फाइनेंसिंग के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार है। केप्री लोन्स में, हम सिर्फ कारों की फाइनेंसिंग नहीं कर रहे हैं; बल्कि हम लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने के साथ-साथ वाहनों की फाइनेंसिंग के भविष्य को नया आकार दे रहे हैं।”

इस इंडस्ट्री की रिपोर्टों के अनुसार, यात्री वाहन सेगमेंट अब तक के उच्चतम स्तर पर है। वित्त-वर्ष 24 के दौरान इसने 8.4% की वृद्धि दर हासिल की। कार बनाने वाली कंपनियां खास तौर पर देश के ग्रामीण हिस्सों से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ा रही हैं। ग्राहक न केवल नई कारें खरीद रहे हैं, बल्कि वे एसयूवी और स्पोर्ट्स मॉडल जैसी बड़ी कारों को भी चुन रहे हैं, जिसमें पिछले साल 28% की तेज वृद्धि देखी गई।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – विकास कुमार- 8057 409 636


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories