मीलों पैदल चलकर राम जन्मभूमि तक पहुंचाया जा रहा कलस व बद्रीनारायण की मृदा

मीलों पैदल चलकर राम जन्मभूमि तक पहुंचाया जा रहा कलस व बद्रीनारायण की मृदा
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 28 जुलाई 2020

चमोली: मीलों पैदल चलकर राम जन्मभूमि तक बद्रीनारायण की मृदा व कलश पहुंचाया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह व विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली के नेतृत्व में आज चमोली के कार्यकर्ताओं व रामभक्तों द्वारा विकट परिस्थितियों में भी अयोध्या धाम में 5 अगस्त से ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण में बद्रीविशाल धाम से अलकनंदा का जल व नारायण धाम की मिट्टी ( मृदा) कलश में लेकर मिलों पैदल चलकर व भू स्खलन छेत्र से गुजरते हुय पहुंचाया जा रहा है। 

गौरतलब है कि 5 अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर बनवाये जाने की नींव रखी जा रही है जिसमें पुरे भारतवर्ष के कोने-कोने के धामों से रामभक्त व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जल व मृदा कलश के साथ साथ प्रत्येक प्रयागों का जल पहुंचाया जा रहा है। 

उसी के चलते आज  उत्तराखण्ड विहिप के प्रांतीय सदस्य अतुल साह व विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, बजरंगदल के पावन राठौर, हरि प्रसाद ममगाईं, हरीश पुरोहित आदित्य साह, कुलबीर बिष्ट व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पागलनाला से बिरही तक सड़क मार्ग बंद होने के बावजूद पैदल भू-स्खलन क्षेत्र व पहाड़ियों में पैदल चढकर मृदा कलस व जल हरिद्वार तक पहुंचाया गया। साथ ही जगह जगह रामभक्तों द्वारा इनका भब्य स्वागत  किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories