छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 29 जनवरी,2021।

चमोली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शुक्रवार को परिवहन विभाग के तत्वाधान में स्कूली बच्चों की रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। शुक्रवार को राजकीय इंटर काॅलेज लंगासू के छात्र-छात्राओं ने लंगासू से जिलासू तक भव्य जागरूकता रैली निकाली। जिसमें आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

इससे पूर्व सड़क सुरक्षा विषय पर स्कूल में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और प्रतियोगिता में अब्बल रहे छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग की ओर से पुरस्कार स्वरूप स्कूल बैग प्रदान किए गए। इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्राविधिक निरीक्षक विकास कुमार सहित स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के लिए 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे एक माह सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories