बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Please click to share News

नई टिहरी । महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सप्ताह एवं पोषण मिशन अभियान सप्ताह का शुभारंभ किया।  

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिला कार्यालय प्रांगण से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस रथ के माध्यम से विभागीय योजनाएं वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नंदा गौरा एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के विषय में जानकारी दी गयी कि किस प्रकार से महिलाओं को गर्भावस्था के समय प्रथम,  द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में 5000 रुपये की धनराशि दी जाती है। वहीं कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला समन्वयक मनीष राणा एवं सहायक समन्वयक सुमति, विजयलक्ष्मी, राखी, रजनी आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories