बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-23 की तिथियों में हुआ परिवर्तन, देखिए पूरी खबर

बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-23 की तिथियों में हुआ परिवर्तन, देखिए पूरी खबर
Please click to share News

11 नवम्बर 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू

20 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तारीख

26 नवम्बर 2021 को प्रवेश परीक्षा

नई टिहरी। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल (टिहरी गढ़वाल) बी०एड० प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा करने व प्रवेश परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है। 

कुलसचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार  ऑनलाइन आवेदन विस्तारण की तिथि 11 नवंबर 2021 तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। जबकि प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 नवंबर 2021 तय की गई है।

विश्वविद्यालय के पत्रांक-5275 / SDSUV / Secrecy / 2020-21 दिनांक 01.11.2021 द्वारा बी०एड० सत्र 2021-23 आवेदन भरने की तिथि तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि से सर्व सम्बन्धित को सूचित किया गया है कि बी०एड० सत्र 2021-23 प्रवेश परीक्षा की तिथि दिनांक 21.11.2021 को एस०एस०सी० एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं होने के कारण व्यापक छात्र हित में मा० कुलपति महोदय के अनुमोदनोपरांत उपरोक्तानुसार आवेदन भरने की तिथि तथा परीक्षा आयोजन की तिथि को विस्तारित किया गया है। 

बी०एड० प्रवेश परीक्षा 2021-23 के लिये न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता, आवेदन शुल्क, आरक्षण संस्थानों की सूची प्रवेश के नियम एवं आवेदन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sdsuv.ac.in पर उपलब्ध है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories