यात्रा मार्ग पर की छापेमारी, 7 घरेलू सिलेंडर जब्त कर 14 हजार अर्थदंड वसूला

यात्रा मार्ग पर की छापेमारी, 7 घरेलू सिलेंडर जब्त कर 14 हजार अर्थदंड वसूला
Please click to share News

नई टिहरी। चार धाम यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा आज सयुंक्त अभियान चलाकर यात्रा राजमार्ग छाम, कंडीसोड, कमांद में होटल रेस्टोरेंट व दुकानों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान 21 होटल, रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान 7 स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए, जिनसे मौके पर ही चौदह हज़ार रुपया अर्थदंड वसूल किया गया। वहीं दुकानों में रेट सूची न पायी जाने, cctv, शौचालय आदि मे कमी पाए जाने पर अनेक दुकानदारों को नोटिस जारी किये गए।
इसके साथ ही टीम द्वारा सभी होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों आदि में अनिवार्य रूप से मूल्य सूची प्रदर्शित करने, शौचालय साफ सुथरे रखने, फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगाने, ढकन वाले कुड्डादान लगाने, वाशिंग एरिया साफ रखने, सभी स्टाफ् के मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने और केवल व्यावसायिक गैस सिलेंडर उपयोग में करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम में अभिहित अधिकारी एमएन जोशी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जीसी भट्ट, पूर्ति निरिक्षक मोहित रमोला, पूर्ति सहायक विकास भट्ट आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories