भर्ती प्रक्रिया को लेकर SSP ने किया पुलिस लाईन चम्बा का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

भर्ती प्रक्रिया को लेकर SSP ने  किया पुलिस लाईन चम्बा का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। 15 मई से 7 जून तक चलने वाली पुलिस भर्ती को लेकर एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुलिस लाईन चम्बा का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्दश दिए। उन्होंने आरक्षी पुरुष नागरिक पुलिस/पीएसी एवं फायरमैन पुरुष/महिला भर्ती को लेकर पुलिस लाईन चम्बा के निरीक्षण के दौरान शारीरिक दक्षता व नाप-तोल में लगे अधिकारियों को निम्नांकित दिशा-निर्देश जारी किये गये।
एसएसपी ने कहा कि शारिरिक दक्षता व नाप-तोल परीक्षा के दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियो ग्राफी की जाये। पुलिस लाईन के अन्दर केवल भर्ती अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्रस्तुत करने पर ही प्रवेश करने दिया जाये अन्य किसी परिचित या परिजन को पुलिस लाईन के अन्दर प्रवेश न करने दिया जाये, यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से पुलिस लाईन के अन्दर प्रवेश करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय ।
उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों हेतु एम्बुलेंस एवं पेयजल तथा पुरुष एव महिलाओं हेतु अलग-अलग शैचालयों की व्यवस्था की जाय साथ ही पुलिस लाईन के अन्दर व गेट QRT टीमें नियुक्त की जाये ।

उक्त भर्ती में जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल करीब 9500 पुरुष व महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसके दृष्टिगत प्रत्येक दिवस केवल 400 अभ्यर्थियों की ही परीक्षा आयोजित होगी । परीक्षा प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी ने कहा कि सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियुक्त किये गए पुलिस बल अनुशासन में रहते हुये उक्त भर्ती को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें, यदि कोई पुलिस कार्मिक किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक/विभागीय कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी । समस्त अभ्यर्थी UKSSC की साईट से अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के उपरान्त नियत परीक्षा तिथि पर अपना एड्मिट कार्ड, समस्त मूल कागजात तथा पहचान पत्र व 02 पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो साथ लेकर आना सुनिश्चित करेंगे।

उक्त भर्ती में निम्नांकित प्रतिस्पर्धायें होंगी, जिनमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही लिखित परिक्षा हेतु चयनित किया जायेगा ।

पुरुषों हेतु प्रतिस्पर्धायें -क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग अप(बीम), दण्ड बैठक, पुश-ऑप, दौड़ चाल (03 किमी0) तथा महिलाओं हेतु – क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, स्किपिंग, शटल रेस (25*40), दौड- 50 मी0 प्रतिस्पर्धायें रखी गयीं हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories