त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत श्रमदान कर चलाया स्वच्छता अभियान

त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत श्रमदान कर  चलाया स्वच्छता अभियान
Please click to share News

ऋषिकेश 01 अक्टूबर। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नमामि गंगे प्रकोष्ठ, एनसीसी एवं नगर निगम ऋषिकेश केसंयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत 1 तारीख एक घंटा, एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर की निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत, नगर आयुक्त ऋषिकेश राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत शर्मा भट्ट,नगर पालिका केस्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर श्री विनोद जुगलान नमामि गंगे के नोडल अधिकारी एवं एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर गौरव वषणेय द्वारा किया गया I

इस अवसर पर परिसर के निदेशक ने अपने संबोधन ने कहा स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिये एक बड़ा कदम हो सकता है हर भारतीय नागरिक का एक छोटा सा कदम। रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्य को सिखाना चाहिये। अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बेहतर बना सकता है और वह हमें बेहतर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है और अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। नगर आयुक्त ऋषिकेश ने संबोधित करते हुए लोगों से अपील की वहां ऋषिकेश को स्वच्छ सुंदर और हरा भरा रखने में अपना सहयोग दें I सहायक नगर आयुक्त ने कहा की हमारा उद्देश्य स्वच्छता जागरूकता के द्वारा ऋषिकेश के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है जिससे वह स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे I पर्यावरणविद नोद जुगलान ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा स्वच्छता के कई फायदे हैं जैसे कि स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतें हमे कई बीमारियों से बचाती हैं। गंदे पानी व भोजन के सेवन से पीलिया, टाइफाइड, कॉलेरा जैसी खतरनाक बीमारियां फैलती हैं। गंदे परिवेश मे मच्छर पनपते हैं जो मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैलाते हैं।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने अपने संबोधन में कहा घर या अपने आसपास संक्रमण फैलने से बचाने और गंदगी के पूर्ण निपटान के लिये हमें ध्यान रखना चाहिये कि कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही डालें। साफ-सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि ये घर, समाज, समुदाय, और देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। हमें इसके महत्व और फायदों को समझना चाहिये। हमें कसम खानी चाहिये कि, न तो हम खुद गंदगी फैलाएंगे और किसी को फैलाने देंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा त्रिवेणी घाट, आस्था पथ, गंगा नदी के तटो के किनारे कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया और त्रिवेणी घाट में आए विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता के इस संदेश को देश भर में फैलाने की अपील की।

इस अवसर पर वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो कंचनलता सिन्हा प्रो कल्पना पंत,प्रो हेमलता मिश्रा, प्रो अनीता तोमर, प्रो संगीता मिश्रा, डॉ सुनीति कुडियाल,डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी, प्रो अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो स्मिता बडोला,विवेक नैथानी, नीतिका अग्रवाल, श्री दीपक तयाल सुवर्णा नौटियाल, डॉ अर्जुन सिंह डॉ महिपाल सिंह सुषमा, सोनी, राधा, माधुरी आदित्य, पीयूष गुप्ता रवीना, तन्मय, संजना गुप्ता कुसुम, सपना गुप्ता तुषार पूजा पांडे अनुराधा, सिमरन, मोनी,साक्षी आदि स्वयंसेवी एवं एनसीसी के क्रेडिट उपस्थित रहे I


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories