उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024: चमोली जनपद में 106 केन्द्रों में से 17 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में

उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024: चमोली जनपद में 106 केन्द्रों में से 17 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में
Please click to share News

चमोली 22 फरवरी,2024।  उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा 2024 के लिए जनपद में 106 केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने जीआईसी गोपेश्वर में परिषदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक लेते हुए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों मे मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, परीक्षा कक्षों में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रतिबंधित करने व परीक्षा से पूर्व सभी बीईओ को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक विद्यालय का स्वयं निरीक्षण करने और जहां कोई कमी है उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के दौरान कोई व्यवधान या समस्या आने पर वहां के एसडीएम और उन्हें अवगत कराने को कहा।
     बैठक में परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक परिस्थितियों एवं मानकों पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी, फर्नीचर, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी गयी।
      मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि परीक्षा में 9152 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल में 2563 छात्र तथा 2479 छात्राओं सहित कुल 5042 परीक्षार्थी शामिल होंगे, वही इण्टरमीडिएट परीक्षा में 1919 छात्र तथा 2191 छात्राओं सहित कुल 4110 परीक्षार्थी शामिल होगे। परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इस बार विकासखण्ड जोशीमठ में 8, दशोली में 17, नन्दानगर में 10, पोखरी में 7, कर्णप्रयाग में 16, गैरसैंण में 17, नारायणबगड़ में 11, थराली में 11 तथा देवाल में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories