रंगारंग कार्यक्रम के साथ राष्ट्र सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

रंगारंग कार्यक्रम के साथ राष्ट्र सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 मार्च 2024 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर तथा स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य जीत ‘उठे समाज के लिए उठे… स्वयं सजे वसुंधरा संवार दे….’ गाकर शिविर का उद्घघाटन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो नेगी द्वारा सभी स्वयंसेवियों को शिविर की गतिविधियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल द्वारा 7 दिन की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर स्वयंसेवियों के समक्ष रखा गया। डॉ सेमवाल ने बताया कि शिविर में 60 से अधिक स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिनको पांच ग्रुप अलकनंदा, भागीरथी, बालगंगा, भिलंगना एवं हेंवल में बांटा जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद लिए गांव में जाकर स्वच्छता, वृक्षारोपण जल स्रोतों के संरक्षण, मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान, सड़क सुरक्षा, रक्तदान महादान सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन एवं साइबर क्राइम जैसी समाज के लिए गंभीर समस्याओं को रोकने हेतु उपायों के लिए इन सात दिनों में विशेषज्ञों की टीमों द्वारा स्वयंसेवियों के लिए बौद्धिक सत्रों के संचालन एवं व्याख्यान दिए जाएंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ पी सी पैन्यूली ने भी स्वयंसेवियों से ‘मतदान महादान’ एवं ‘ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’ जैसे नारे लगाकर समाज के हर वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। महाविद्यालय के मुख्य शास्ता डॉ डी पी एस भंडारी द्वारा स्वयंसेवियों को समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराया गया।

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान चावलखेत श्रीमती सुलोचना चौहान द्वारा स्वयंसेवियों का स्वागत किया गया तथा अपने गांव को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लेने पर आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2023-24 हेतु ग्राम चावलखेत(बुड़ोगी), ग्राम पस्सी एवं ग्राम काण्डा को गोद लिया गया है। स्वयंसेवियों द्वारा इन सात दिनों में इन गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी गुंसाई द्वारा किया गया। डॉ एस के कगड़ियाल द्वारा शिविर में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय से प्रो डी पी एस भंडारी, डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ सत्येंद्र ढौंडियाल, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ आरती खंडूरी, डॉ ममता रावत, डॉ मेत्रेयी थपलियाल, डॉ भारती जयसवाल, डॉ पदमा वशिष्ठ, डॉ हेमलता बिष्ट, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ कामिनी पुरोहित, डॉ बी डी एस नेगी आदि के साथ साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories