शिविर के पहले दिन 394 दिव्यांग जनों ने कराया पंजीकरण

शिविर के पहले दिन 394 दिव्यांग जनों ने कराया पंजीकरण
Please click to share News

नई टिहरी । जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशों के तहत जनपद में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांग शिविर में पहले दिन 394 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र निर्गत किये गए।

तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय स्थित प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी में तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, छड़ी व कान की मशीनें भी भेंट की।

मौके पर दिए प्रमाणपत्र

जिलाधिकारी ने शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को साफ-सुथरा भोजन देने, आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था करने के तथा मौके पर ही प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए। ताकि दूरदराज क्षेत्रो से आने वाले दिव्यांग जनों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। 

प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी की सराहना

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिविर में भोजन, टेंट, कुर्सी इत्यादि की समुचित व्यवस्था पर प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी के कार्यों की भी सराहना की। 

पहले दिन 394 ने कराया पंजीकरण

जिलाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार शिविर के पहले दिन विकासखण्ड देवप्रयाग, कीर्ति नगर व नरेंद्र नगर के 394 दिव्यांग जनों ने पंजीकरण करवाया।  जिसमें से 141 मानसिक, 90 शारीरिक, 92 ईएनटी व 71 आंख से सम्बन्धित दिव्यांगजन शामिल है। 

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रही मौजूद

शिविर में सीएमएस डीएच बौराड़ी डॉ अमित राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विनय डियूण्डी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश्वरी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर मानविता, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, नगर पालिका परिषद टिहरी की अध्यक्ष सीमा कृषाली, अध्यक्ष रॉड्स सुशील बहुगुणा के अलावा अन्य अधिकारी व दिव्यांगजन भी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories