खुशखबरी: टिहरी प्रदेश का पहला जिला जहां कोविड के सक्रिय मामले शून्य हैं

खुशखबरी: टिहरी प्रदेश का पहला जिला जहां कोविड के सक्रिय मामले शून्य हैं
Please click to share News

नई टिहरी। टिहरी प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जहाँ पर कोविड के सक्रिय मामले शून्य है। जनपदवासियों के लिए निश्चित ही यह राहत की बात है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की सक्रियता एवं कुशल मार्गदर्शन में कोविड 19 महामारी की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने के चलते वर्तमान में जनपद में कोविड का कोई एक्टिव केस नहीं है।

स्वास्थय विभाग द्वारा जारी आज 6 सितंबर के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल पॉजिटिव मामले 15292 , वर्तमान तक स्वास्थ्य हुए मरीजों की संख्या 15214 है। जबकि कोविड से जनपद में 78 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं वर्तमान तक नेगेटिव की संख्या 152809 है।

आज कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया जबकि 199 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वहीं प्रतीक्षारत सैंपलों की संख्या 1460 है। अब तक (45 वर्ष से अधिक) कुल टीकाकरण 145875 तथा 18 वर्ष से अधिक टीकाकरण की संख्या 17 6324 है। जिले में कोई कंटेंटमेंट जो नहीं है। बुलेटिन के अनुसार 486 rt-pcr, 332 rapid,और 34 trunat सैंपल जांच को भेजे गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories